Friday 20 December 2019

इसे एक मिलियन डॉलर बिजनेस की तरह पेश कीजिये #networkmarketing #network_marketing

इसे एक मिलियन डॉलर बिजनेस की तरह पेश कीजिये 

यदि किसी आम व्यापार की आय देने की क्षमता अच्छी हो तो लोग उसमें पूर्ण निष्ठा, समर्पण और जबरदस्त मेहनत के साथ कार्य करते है । आम व्यापारिक पद्धति में यदि कोई बिजनेस अच्छी आय देता है तो उसमें लागत भी लाखों-करोड़ों की होती है । उसके साथ रिस्क जुड़ा होता है, वह नीतियों में थोड़े फेरबदल से नुकसान में जा सकता है ।
 नेटवर्क प्रणाली बहुत छोटा निवेश मांगती है लेकिन नेटवर्क मार्केटिंग की लागत पर मत जाइये । जिस प्रकार संसार के सबसे बड़े और मजबूत दरवाजे की तुलना में उसकी चाबी बेहद छोटी होती है, उसी प्रकार नेटवर्क मार्केटिंग की असीमित आय की तुलना में लागत काफी कम होती है ।

No comments:

Post a Comment

हार्डवेयर और नेटवर्किंग क्या है ?? what is hardware and networking ?? #hardware and #networking

Hardware and Networking courses Many Indian students are well aware of these courses. Their advertisement keeps appearing on New...