Thursday 19 December 2019

नेटवर्क मार्केटिंग या एमएलएम क्या है? What is Network Marketing or MLM in Hindi?

नेटवर्क मार्केटिंग या एमएलएम क्या है? What is Network Marketing or MLM in Hindi?

नेटवर्क मार्केटिंग या MLM एक सोचा समझा बिज़नेस प्लान या माध्यम होता है जिसकी मदद से सभी नेटवर्क मार्केटिंग कंपनीयाँ अपने उत्पादों(Products) को बेचते हैं। अगर हम देखें तो नेटवर्क मार्केटिंग एक बहुत ही अच्छा बिजनेस या उद्योग है।

परंतु कुछ झूठे और धोखेबाज नेटवर्क मार्केटिंग कंपनियों के कारण नेटवर्क मार्केटिंग का नाम बदनाम हो गया है। कुछ MLM कंपनियां लोगों के पैसे लूटकर घोटाला कर देती है जिसके कारण सभी नेटवर्क मार्केटिंग कंपनियों का नाम बदनाम हो जाता है।

नेटवर्क मार्केटिंग में व्यक्ति सीधे कंपनी से जुड़ कर सामान(उत्पाद) को उपभोक्ता तक पहुँचाते हैं। नेटवर्क मार्केटिंग के व्यापार में इतनी शक्ति है की इसके माध्यम से हजारों-लाखों लोग जल्द से जल्द करोड़पति बन सकते हैं।

No comments:

Post a Comment

हार्डवेयर और नेटवर्किंग क्या है ?? what is hardware and networking ?? #hardware and #networking

Hardware and Networking courses Many Indian students are well aware of these courses. Their advertisement keeps appearing on New...